DermAssist

त्वचा की बीमारियों की पहचान करने में मदद करने वाला बिलकुल नया तरीका

Google Health के DermAssist ऐप्लिकेशन में, कुछ ही मिनटों में अपनी त्वचा की समस्याओं के बारे में बेहतर तरीके से जाना जा सकता है. इसके लिए, आपको बस अपनी त्वचा से जुड़े कुछ सवालों के जवाब देने होंगे और तीन फ़ोटो अपलोड करनी होंगी.

DermAssist को सीई-सर्टिफ़िकेट दिया गया है. इसका मतलब है कि यह क्लास 1 मेडिकल डिवाइस है. फ़िलहाल, इसे चुनिंदा लोगों के लिए रिलीज़ किया गया है, ताकि इसे बेहतर तरीके से टेस्ट किया जा सके. अगर आपको DermAssist को आज़माना है, तो यहां साइन अप करें. इसके बाद, जब यह ऐप्लिकेशन आपके इलाके में उपलब्ध होगा, तो आपको सूचना दी जाएगी. साइन अप करने पर, आपको हमारी रिसर्च में अपना योगदान देने का विकल्प भी मिलता है.

एक आदमी बैठा है और स्क्रीन पर अपनी त्वचा की बीमारी की स्थिति देख रहा है. एक महिला, स्क्रीन पर अपनी त्वचा की बीमारी से मेल खाने वाली स्थितियां ढूंढ रही है.

दुनिया भर में 2 अरब लोगों को त्वचा, बाल, और नाखून से जुड़ी बीमारी है

Google पर, हम हर साल त्वचा से जुड़ी अरबों खोजें देखते हैं. सूचनाओं को व्यवस्थित करने में विशेषज्ञता, आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस, और पार्टनर के साथ सहयोग से हम त्वचा की बीमारियों के बारे में जानकारी पाने में लोगों की मदद करने के लिए DermAssist बना रहे हैं.

हम DermAssist को इस तरह बनाएंगे कि सभी लोग इसका इस्तेमाल कर सकें. हमारी कोशिश होगी कि DermAssist, त्वचा के रंग, उसके टाइप, वगैरह के हिसाब से सटीक काम करे.

DermAssist का मकसद सिर्फ़ सूचना देना है. यह मेडिकल डायग्नोसिस नहीं करता है. DermAssist अमेरिका में उपलब्ध नहीं है और FDA ने सुरक्षा या क्षमता के लिहाज़ से इस टूल का मूल्यांकन नहीं किया है.

DermAssist की मदद से, उपयोगकर्ता के हाथ की त्वचा से जुड़ी बीमारी की पहचान करने की प्रक्रिया को दिखाता GIF.

DermAssist काम कैसे करता है

अपनी त्वचा के बारे में जानकारी सबमिट करें

अपने फ़ोन या कंप्यूटर से, त्वचा की बीमारी वाले हिस्से की तीन फ़ोटो अपलोड करें और कुछ सवालों के जवाब दें. त्वचा की लाखों इमेज के विश्लेषण से DermAssist ने जो सीखा है उसका इस्तेमाल करके, यह सबमिट की गई जानकारी और इमेज के आधार पर, बीमारी के लक्षणों की पहचान करता है.

बस एक मिनट में नतीजे पाएं

DermAssist कुछ ही सेकंड में, आपकी दी गई जानकारी और इमेज से मिलती-जुलती बीमारियों की सूची और इन बीमारियों से जुड़ी ज़रूरी जानकारी देता है.

DermAssist इनके लिए डिज़ाइन किया गया है…

  • 16 साल या उससे ज़्यादा उम्र के लोग
  • ऐसे लोग जिन्हें अपनी बीमारी के बारे में नहीं जानना
त्वचा की संभावित बीमारियों के बारे में सोचती हुई महिला.

त्वचा, बाल, और नाखून से जुड़ी 288 बीमारियों की पहचान करता है

त्वचा रोग विशेषज्ञों की मदद से तैयार किया गया

DermAssist कई साल की मेहनत का नतीजा है. इसे बनाने के लिए, मशीन-लर्निंग पर की गई रिसर्च, त्वचा रोग विशेषज्ञों की ओर से की गई समीक्षा वाले कॉन्टेंट, इस्तेमाल करने वालों की तरफ़ से की गई टेस्टिंग, और प्रॉडक्ट डेवलपमेंट पर कई साल तक काम किया गया है. हम अपनी इमेज सर्च टेक्नोलॉजी को लगातार बेहतर बना रहे हैं. पहला रिसर्च पेपर पब्लिश करने से लेकर अब तक हमने इस पर काफ़ी काम किया है.

विस्तार से जानकारी देने के लिए डिज़ाइन किया गया

DermAssist की ट्रेनिंग के लिए त्वचा की लाखों इमेज इस्तेमाल की गई हैं. अब यह त्वचा की आम तौर पर खोजी जाने वाली 90 प्रतिशत से ज़्यादा समस्याओं/बीमारियों की पहचान कर सकता है. साथ ही, रिसर्च से यह भी पता चला है कि इसमें इस्तेमाल की गई बेहतरीन टेक्नोलॉजी, सभी लोगों की त्वचा से जुड़ी समस्याओं की बेहतर तरीके से पहचान करने में डॉक्टरों की मदद कर सकती है.

आदमी, चेकलिस्ट और डेटा की ओर इशारा कर रहा है.

DermAssist की पुष्टि, टेस्टिंग के ज़रिए हो चुकी है

DermAssist पर CE का मार्क लगा हुआ है. यूरोपीय संघ (ईयू) में, यह क्लास 1 कैटगरी का मेडिकल डिवाइस है. हम अपने रिसर्च प्रोजेक्ट, प्रॉडक्ट डेवलपमेंट, इकट्ठा किए गए डेटा की समीक्षा, प्रॉडक्ट परफ़ॉर्मेंस की पुष्टि, और ज़रूरी नियमों के पालन के लिए कई पार्टनर और डॉक्टरों के साथ मिलकर काम करते हैं.

एक साथ खड़े लोगों का ग्रुप.

सभी के लिए समान स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की हमारी कोशिश

हर व्यक्ति को अपनी त्वचा से जुड़ी बीमारी के बारे में उपयोगी और सटीक जानकारी पाने का हक है. हम चाहते हैं कि DermAssist से सभी लोगों को फ़ायदा हो. लिहाज़ा, इसके डेवलपमेंट के लिए हम अलग-अलग बैकग्राउंड के मरीज़ों के इलाज करने वाले डॉक्टरों और संगठनों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. हमारी कोशिश है कि हम ऐसी टेक्नोलॉजी उपलब्ध कराएं जिसे अलग-अलग रंग और त्वचा वाले लोग इस्तेमाल कर सकें. साथ ही, सबको स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के मिशन में हम DermAssist की भूमिका का अध्ययन भी कर रहे हैं.

डेटा की निजता, उपयोगकर्ता का कंट्रोल, और पारदर्शिता हमारी प्राथमिकताएं हैं

डेटा अनुमतियों को चालू और बंद करते हुए ‘उपयोगकर्ता के हाथ’ की फ़ोटो.

उपयोगकर्ताओं के पास हमेशा यह कंट्रोल होता है कि उनका डेटा किस तरह शेयर किया जाए या न किया जाए.

मार्क किए जा रहे दो विज्ञापनों की फ़ोटो.

DermAssist, विज्ञापन दिखाने के लिए, आपकी जानकारी का इस्तेमाल नहीं करता.

पासवर्ड से सुरक्षित, उपयोगकर्ता के आइकन की फ़ोटो.

आपके डेटा की सुरक्षा के लिए, सारा डेटा सुरक्षित तरीके से सेव और एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) किया जाता है.

जानें कि DermAssist, त्वचा की बीमारियों की पहचान करने में कैसे मदद करता है

इस वीडियो में, Google की चीफ़ हेल्थ ऑफ़िसर डॉ॰ कैरन डीसाल्वो बता रही हैं कि लोगों को त्वचा की बीमारियों की जानकारी देने के लिए, DermAssist, आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कैसे करता है.