पहले यह सोचना भी मुश्किल था कि एआई (AI) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके, इमेजिंग टूल और बीमारियों के बारे में पता लगाने वाला टूल बनाया जा सकता है
हम दुनिया भर के स्वास्थ्य सेवा संगठनों के साथ पार्टनरशिप करके, एआई (AI) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने वाले नए और बेहतर टूल बनाने के लिए रिसर्च कर रहे हैं. हमारा मकसद, बीमारियों का पता लगाने में स्वास्थ्यकर्मियों की मदद करना है. हम अलग-अलग तरह के डेटासेट, अच्छी क्वालिटी वाले लेबल, और मॉडर्न डीप लर्निंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके, ऐसे मॉडल बना रहे हैं जिनसे हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में, स्वास्थ्यकर्मियों को बीमारियों का पता लगाने में मदद मिलेगी. हमारी टीम इस रिसर्च को नए आयामों तक पहुंचाने के लिए लगातार काम कर रही है. हम यह भी साबित करेंगे कि एआई (AI) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके, बीमारियों का पता लगाने के बेहतर और नए तरीके डेवलप किए जा सकते हैं.
अनीमिया के लक्षणों का पता लगाना
कंप्यूटर विज़न
अनीमिया के लक्षणों का पता लगाना
आंख की जांच करके, अनीमिया के लक्षणों का पता लगाना
आंख की जांच करके, अनीमिया (खून की कमी) जैसे रोग का पता चल सकता है. अनीमिया की वजह से, दुनिया भर में 1.6 अरब लोगों को थकान और कमज़ोरी महसूस होती है. साथ ही, चक्कर और बहुत ज़्यादा नींद भी आती है. Nature Biomedical Engineering में पब्लिश हुए लेख के मुताबिक, हम डीप लर्निंग का इस्तेमाल करके, हीमोग्लोबिन के स्तर को मापने में कामयाब रहे. साथ ही, हम आंख के पिछले हिस्से की डी-आइडेंटिफ़ाइड फ़ोटो का इस्तेमाल करके, अनीमिया की पहचान भी कर पाए. इस नतीजे से यह पता चलता है कि आने वाले समय में, डॉक्टर एक मामूली से नॉन-इनवेसिव स्क्रीनिंग टूल का इस्तेमाल करके, अनीमिया जैसे रोग का पता लगा पाएंगे. यह पोस्ट पढ़ें
कंप्यूटर विज़न
हृदय से जुड़ी बीमारियों के जोखिम का आकलन करने के लिए, कंप्यूटर विज़न का इस्तेमाल करना
मरीज़ों को हृदय से जुड़ी बीमारियां होने के जोखिम का आकलन करना, आने वाले समय में इन बीमारियों के होने की आशंका को कम करने की दिशा में पहला और सबसे अहम कदम है. Nature Biomedical Engineering में पब्लिश हुई हमारी रिसर्च में बताया गया है कि रेटिना की इमेज पर डीप लर्निंग तकनीकों को लागू करके, हमें हृदय से जुड़ी गंभीर बीमारियां (दिल का दौरा, स्ट्रोक वगैरह) होने के जोखिम से जुड़ी समस्याओं का पता चलता है. हमारी रिसर्च से वैज्ञानिकों को एक खास हाइपोथीसिस डेवलप करने में मदद मिल सकती है. इससे, आने वाले समय में इस विषय में अलग-अलग तरह की रिसर्च को बढ़ावा मिलेगा. यह पोस्ट पढ़ें
क्लिनिकल प्रैक्टिस
डीप लर्निंग
क्लिनिकल प्रैक्टिस
इस बारे में अध्ययन करना कि स्तन कैंसर की जांच में एआई (AI) किस तरह मदद कर सकता है
स्तन कैंसर का जल्दी पता लगाने में जांच से मदद मिलती है. हालांकि, इस कैंसर का लगातार और बेहतर तरीके से पता लगाना, अब भी बहुत चुनौती भरा काम है. यही वजह है कि पिछले दस सालों में ऐसे जितने भी मामले सामने आए हैं उनमें से करीब 50% महिलाओं के नतीजे फ़ॉल्स पॉज़िटिव रहे हैं. Nature में पब्लिश हुई हमारी रिसर्च में दिखाया गया है कि हमारा एआई (AI) मॉडल, स्वास्थ्यकर्मियों की ही तरह या उनसे भी बेहतर तरीके से, डी-आइडेंटिफ़ाइड स्क्रीनिंग मैमोग्राम का विश्लेषण कर सकता है. हम जांच करने वाले डिवाइस से जुड़ी रिसर्च में दूसरों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, ताकि समझ सकें कि यह मॉडल, क्लिनिकल प्रैक्टिस में मैमोग्राफ़ी जांच से बीमारी का पता लगाने में लगने वाले समय को कम करने में किस तरह मदद कर सकता है. इसमें, आकलन के समय को कम करना और मरीज़ों के अनुभव को बेहतर बनाना भी शामिल है. यह पोस्ट पढ़ें
डीप लर्निंग
मेटास्टैटिक स्तन कैंसर का पता लगाने के लिए, डीप लर्निंग सिस्टम का इस्तेमाल करना
Archives of Pathology & Laboratory Medicine और The American Journal of Surgical Pathology में पब्लिश हुई हमारी पैथोलॉजी रिसर्च में दिखाया गया है कि मेटास्टैटिक स्तन कैंसर का बेहतर तरीके से पता लगाने में पैथोलॉजिस्ट की मदद करने के लिए, डीप लर्निंग पर आधारित प्रूफ़-ऑफ़-कॉन्सेप्ट असिस्टेंस टूल (LYNA) का कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है. यह पोस्ट पढ़ें
एआई (AI) का विकास
एआई (AI) लर्निंग
एआई (AI) की मदद से बीमारी का पता लगाना
एआई (AI) का विकास
रेडियोथेरेपी करने की क्षमता बढ़ाने के लिए, एआई (AI) पर आधारित बेहतर टूल बनाने पर रिसर्च करना
यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन हॉस्पिटल के साथ की गई रिसर्च को JMIR Publications में पब्लिश किया गया है. इसमें बताया गया है कि हम मेयो क्लिनिक के साथ मिलकर, एआई (AI) के इस्तेमाल पर अध्ययन कर रहे हैं, ताकि डॉक्टरों को कैंसर के इलाज के तौर पर रेडियोथेरेपी करने में मदद मिल सके. इलाज में लगने वाले समय को कम करने और रेडियोथेरेपी करने की क्षमता बढ़ाने के लिए, डॉक्टरों को ट्यूमर से काम के टिशू और अंगों को अलग करने में मदद करने के लिए रिसर्च, ट्रेनिंग, और एल्गोरिदम की पुष्टि करने में हमने साथ मिलकर काम किया है. हमें उम्मीद है कि इससे, डॉक्टरों को इलाज के लिए योजना बनाने में कम समय लगेगा और वे मरीज़ों को ज़्यादा समय दे पाएंगे. यह पोस्ट पढ़ें
एआई (AI) लर्निंग
कोलोनोस्कोपी में गलत जांच का पता लगाने के लिए, मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करना
कोलोरेक्टल कैंसर (सीआरसी) एक वैश्विक स्वास्थ्य समस्या है. यह अमेरिका में कैंसर का दूसरा सबसे घातक वैरिएंट है. एक अनुमान के मुताबिक, इस कैंसर से हर साल करीब नौ लाख लोगों की मौत होती है. IEEE Transactions on Medical Imaging में पब्लिश हुए लेख के मुताबिक, जब डॉक्टर किसी मरीज़ की कोलन वॉल में ऐडनोमा ट्यूमर का पता लगाने के लिए जांच करते हैं, तो वॉल के कुछ हिस्से छूट जाते हैं. हमारा एल्गोरिदम, डॉक्टरों को इन छूटे हुए हिस्सों की सूचना दे सकता है. इसलिए, ज़्यादा ऐडनोमा ट्यूमर का पता लगाया जा सकता है. इससे, इंटरवल कोलोरेक्टल कैंसर की दर कम हो सकती है. यह पोस्ट पढ़ें
एआई (AI) की मदद से बीमारी का पता लगाना
प्रोस्टेट कैंसर की गंभीरता का पता लगाने के लिए, एआई (AI) का इस्तेमाल करना
प्रोस्टेट कैंसर की गंभीरता का पता लगाने के लिए, बायोप्सी के नतीजों का विश्लेषण किया जाता है. इसके बाद, मरीज़ों को एक ग्लीसन ग्रेड दिया जाता है. इस ग्रेड का आकलन, स्वस्थ कोशिकाओं के साथ तुलना के आधार पर किया जाता है. AMA Oncology और JAMA Network Open में पब्लिश हुई रिपोर्ट के मुताबिक, हमने पता लगाया कि एआई (AI) सिस्टम, प्रोस्टेट बायोप्सी के लिए ग्लीसन ग्रेड का आकलन कर सकता है या नहीं. हमारे नतीजों ने यह साबित किया है कि डीप लर्निंग सिस्टम में विशेषज्ञों की तरह, बीमारियों का पता लगाने की क्षमता है. यह पोस्ट पढ़ें