स्वास्थ्य से जुड़ी भरोसेमंद जानकारी का ऐक्सेस

Google Health में हम ऐसे नए टूल और इनिशिएटिव शामिल कर रहे हैं जिनकी मदद से लोगों को स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं की ज़्यादा जानकारी मिलेगी. इससे, वे अपने और अपने करीबी लोगों के लिए स्वास्थ्य से जुड़े सही फ़ैसले ले पाएंगे. स्वास्थ्य से जुड़ी भरोसेमंद जानकारी को सभी लोगों तक पहुंचाकर, दुनिया भर के वैज्ञानिकों की मदद करके, और Google की असरदार टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके, हम लोगों को स्वस्थ जीवन जीने में मदद कर सकते हैं.

मां और बेटी बास्केटबॉल खेल रही हैं

COVID-19 के दौरान विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ साझेदारी

वैश्विक संकट के दौरान Google और डब्ल्यूएचओ (विश्व स्वास्थ्य संगठन) ने साथ मिलकर तेज़ी से काम किया, ताकि दुनिया भर में मदद पहुंचाई जा सके. इसके लिए, दोनों ने संसाधनों को शेयर किया और कई कैंपेन पर मिलकर काम किया. जानें कि लोगों की मदद करने में Google Search, YouTube, Fitbit और इसी तरह के दूसरे प्लैटफ़ॉर्म किस तरह कारगर साबित हुए.

Fitbit की इमेज

Fitbit का मिशन, दुनिया में सभी लोगों को सेहतमंद रहने में मदद करना है.

रोज़ की गतिविधियों, धड़कन की दर, नींद वगैरह के रीयल-टाइम डेटा की मदद से अपने स्वास्थ्य को ट्रैक करें. स्वास्थ्य पर नज़र रखने के लिए, अपनी सेहत की मेट्रिक के रुझानों को मापें. जैसे- धड़कन की दर में उतार-चढ़ाव (एचआरवी), खून में ऑक्सीजन की मात्रा (SpO2), और त्वचा का तापमान. साथ ही, Fitbit ट्रेनर की कसरत से प्रेरणा लें.

ज़्यादा जानें
Google Search की इमेज

Google Search पर, सभी लोगों के लिए स्वास्थ्य की जानकारी और स्वास्थ्य सेवा के ऐक्सेस में सुधार करना

स्वास्थ्य से जुड़ी बेहतर जानकारी पाने और स्वास्थ्य सेवाओं की संपर्क जानकारी खोजने के लिए, हर रोज़ करोड़ों बार Google Search का इस्तेमाल किया जाता है. हम स्वास्थ्य सेवा देने वाले संस्थानों में अपॉइंटमेंट से लेकर, वहां स्वीकार किए जाने वाले बीमा नेटवर्क की जानकारी खोजने में लोगों की मदद करना चाहते हैं. खासकर तब, जब उन्हें इसकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत होती है.

ज़्यादा जानें
Health Connect by Android की इमेज

Health Connect by Android की मदद से अपने पसंदीदा ऐप्लिकेशन और डिवाइसों के बीच डेटा शेयर करना

Health Connect ऐप्लिकेशन, Android डिवाइस पर सेहत, फ़िटनेस, और वेलनेस से जुड़े अलग-अलग ऐप्लिकेशन के डेटा को एक ही जगह पर आसानी से मैनेज करने की सुविधा देता है. साथ ही, आपकी निजता को पूरी तरह सुरक्षित रखता है. यह ऐप्लिकेशन आपको सेहत और फ़िटनेस से जुड़ी सभी ज़रूरी जानकारी उपलब्ध कराता है. इसके लिए, यह अन्य ऐप्लिकेशन के साथ डेटा शेयर करने की सुविधा देता है. इसकी मदद से आपको अपने लक्ष्य के मुताबिक कसरत, नींद, पोषण, और स्वास्थ्य की पूरी जानकारी एक ही जगह पर मिल सकती है. इससे यह समझने में मदद मिल सकती है कि आपकी लाइफ़ स्टाइल की आदतें आपके स्वास्थ्य पर किस तरह असर डालती हैं. Health Connect ऐप्लिकेशन आपकी निजता और सुरक्षा का पूरी तरह से ध्यान रखता है. इसमें आपको यह तय करने की सुविधा मिलती है कि आपका कौनसा डेटा किसके साथ शेयर हो. अगर आपको अपने डिवाइस पर कोई डेटा नहीं चाहिए, तो उसे मिटाया जा सकता है. इसके अलावा, डेटा के ऐक्सेस पर पाबंदी भी लगाई जा सकती है.

ज़्यादा जानें
YouTube की इमेज

YouTube Health का मकसद है कि स्वास्थ्य की बेहतर जानकारी, सभी के लिए उपलब्ध हो

इस प्लैटफ़ॉर्म पर दुनिया भर के स्वास्थ्य विशेषज्ञों से सटीक और दिलचस्प जानकारी मिलती है. डॉक्टरों और अस्पतालों से लेकर गैर-लाभकारी संस्थाओं और स्वास्थ्य विभागों के बारे में, सबसे ज़्यादा पूछे जाने वाले सवालों के दिलचस्प और समझने में आसान जवाब YouTube पर खोजें. साथ ही, दूसरों के निजी अनुभवों से सीखने और मदद पाने के लिए, क्रिएटर्स की मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी भावनात्मक कहानियां खोजें.

ज़्यादा जानें
Google Health Studies की इमेज

Google Health Studies की मदद से विशेषज्ञों को अपने समुदाय की स्वास्थ्य समस्याओं और ज़रूरतों को बेहतर तरीके से समझाने के लिए, टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करें

मुख्य संस्थानों की हेल्थ रिसर्च में, सीधे अपने फ़ोन से योगदान दें. हेल्थ स्टडी के नतीजों की समीक्षा करें और जानें कि आपके स्वास्थ्य से जुड़े डेटा से शोधकर्ताओं को कैसे मदद मिल रही है. साथ ही, हर हफ़्ते सर्वे में हिस्सा लेकर, आने वाले समय में लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में मदद करें.

ज़्यादा जानें
Nest Hub की इमेज

Nest Hub (2nd gen) की मदद से, अपनी नींद को ट्रैक करना और अपने स्वास्थ्य की अहम जानकारी पाना

Nest Hub (2nd gen) में मिलने वाली स्लीप सेंसिंग की सुविधा, बेहतर नींद लेने में आपकी मदद करती है.1 यह आपकी नींद को ट्रैक करने के साथ ही सांस लेने और सोने के दौरान खांसी या खर्राटे जैसी परेशानी का पता लगा सकती है.2 बेहतर नींद लेने में आपकी मदद करने के लिए, यह आपके हिसाब से जानकारी और सुझाव भी देती है. इससे न सिर्फ़ आपको अच्छी नींद मिलेगी, बल्कि तरोताज़ा रहने का एहसास भी होगा और पूरे दिन ताज़गी बनी रहेगी.

ज़्यादा जानें

1साल 2023 के खत्म होने तक, स्लीप सेंसिंग की सुविधा को कोई और शुल्क दिए बिना इस्तेमाल करें. Google साल 2024 में, स्लीप सेंसिंग को Fitbit Premium के साथ इंटिग्रेट करने वाला है. Fitbit Premium के मौजूदा प्लान की कीमत हर महीने के लिए 9.99 डॉलर या हर साल के लिए 79.99 डॉलर है. अलग-अलग देश के लिए प्लान की कीमत में अंतर हो सकता है. ज़्यादा जानकारी के लिए g.co/sleepsensing/preview पर जाएं. सुविधाएं, आपकी अनुमतियों और सेटिंग पर निर्भर करती हैं. इन सुविधाओं के लिए मोशन, आवाज़, अन्य डिवाइस, और सेंसर डेटा का इस्तेमाल किया जाता है. आपके सोने के तरीके के हिसाब से, डिवाइस को कैलिब्रेट करना और उसे बिस्तर के करीब रखना ज़रूरी होता है. सभी सुविधाओं का इस्तेमाल करने लिए, Google Assistant, Google Fit, और Google के अन्य ऐप्लिकेशन की ज़रूरत पड़ सकती है. Google Assistant का इस्तेमाल करने के लिए Google Account होना ज़रूरी है.

2स्लीप सेंसिंग का मकसद किसी बीमारी या स्वास्थ्य की स्थिति का पता लगाना, इलाज करना, उसे काबू करना या उसकी रोकथाम करना नहीं है. अपनी सेहत के बारे में सलाह लेने के लिए, अपने डॉक्टर से संपर्क करें. डिवाइस का प्लेसमेंट सही न होने और आस-पास मौजूद लोगों, पालतू जानवरों या शोर की वजह से गलत रीडिंग मिल सकती है.

सेल्फ़-असेस्मेंट टेस्ट की इमेज

मानसिक स्वास्थ्य के लिए सेल्फ़-असेस्मेंट टेस्ट

अगर अमेरिका में पीटीएसडी जैसी बीमारी की जानकारी चाहिए, तो Google Search के ज़रिए मानसिक स्वास्थ्य के लिए क्लिनिकल रूप से प्रमाणित सेल्फ़-असेस्मेंट टेस्ट खोजे जा सकते हैं. टेस्ट में दिए गए जवाबों के आधार पर, Google के टूल के ज़रिए यह समझने में मदद मिलती है कि उस व्यक्ति में किसी मानसिक बीमारी के लक्षण हैं या नहीं. साथ ही, हम मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल के लिए ज़रूरी संसाधन और सहायता के विकल्प मुहैया कराने में मदद करते हैं.

ज़्यादा जानें

Fitbit का मिशन, दुनिया में सभी लोगों को सेहतमंद रहने में मदद करना है.

  • Fitbit की इमेज रोज़ की गतिविधियों, धड़कन की दर, नींद वगैरह के रीयल-टाइम डेटा की मदद से अपने स्वास्थ्य को ट्रैक करें. स्वास्थ्य पर नज़र रखने के लिए, अपनी सेहत की मेट्रिक के रुझानों को मापें. जैसे- धड़कन की दर में उतार-चढ़ाव (एचआरवी), खून में ऑक्सीजन की मात्रा (SpO2), और त्वचा का तापमान. साथ ही, Fitbit ट्रेनर की कसरत से प्रेरणा लें.

    ज़्यादा जानें

Health Connect by Android की मदद से अपने पसंदीदा ऐप्लिकेशन और डिवाइसों के बीच डेटा शेयर करना

  • Health Connect by Android की इमेज Health Connect ऐप्लिकेशन, Android डिवाइस पर सेहत, फ़िटनेस, और वेलनेस से जुड़े अलग-अलग ऐप्लिकेशन के डेटा को एक ही जगह पर आसानी से मैनेज करने की सुविधा देता है. साथ ही, आपकी निजता को पूरी तरह सुरक्षित रखता है. यह ऐप्लिकेशन आपको सेहत और फ़िटनेस से जुड़ी सभी ज़रूरी जानकारी उपलब्ध कराता है. इसके लिए, यह अन्य ऐप्लिकेशन के साथ डेटा शेयर करने की सुविधा देता है. इसकी मदद से आपको अपने लक्ष्य के मुताबिक कसरत, नींद, पोषण, और स्वास्थ्य की पूरी जानकारी एक ही जगह पर मिल सकती है. इससे यह समझने में मदद मिल सकती है कि आपकी लाइफ़ स्टाइल की आदतें आपके स्वास्थ्य पर किस तरह असर डालती हैं. Health Connect ऐप्लिकेशन आपकी निजता और सुरक्षा का पूरी तरह से ध्यान रखता है. इसमें आपको यह तय करने की सुविधा मिलती है कि आपका कौनसा डेटा किसके साथ शेयर हो. अगर आपको अपने डिवाइस पर कोई डेटा नहीं चाहिए, तो उसे मिटाया जा सकता है. इसके अलावा, डेटा के ऐक्सेस पर पाबंदी भी लगाई जा सकती है.

    ज़्यादा जानें

YouTube Health का मकसद है कि स्वास्थ्य की बेहतर जानकारी, सभी के लिए उपलब्ध हो

  • YouTube की इमेज इस प्लैटफ़ॉर्म पर दुनिया भर के स्वास्थ्य विशेषज्ञों से सटीक और दिलचस्प जानकारी मिलती है. डॉक्टरों और अस्पतालों से लेकर गैर-लाभकारी संस्थाओं और स्वास्थ्य विभागों के बारे में, सबसे ज़्यादा पूछे जाने वाले सवालों के दिलचस्प और समझने में आसान जवाब YouTube पर खोजें. साथ ही, दूसरों के निजी अनुभवों से सीखने और मदद पाने के लिए, क्रिएटर्स की मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी भावनात्मक कहानियां खोजें.

    ज़्यादा जानें

Google Health Studies की मदद से विशेषज्ञों को अपने समुदाय की स्वास्थ्य समस्याओं और ज़रूरतों को बेहतर तरीके से समझाने के लिए, टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करें

  • Google Health Studies की इमेज मुख्य संस्थानों की हेल्थ रिसर्च में, सीधे अपने फ़ोन से योगदान दें. हेल्थ स्टडी के नतीजों की समीक्षा करें और जानें कि आपके स्वास्थ्य से जुड़े डेटा से शोधकर्ताओं को कैसे मदद मिल रही है. साथ ही, हर हफ़्ते सर्वे में हिस्सा लेकर, आने वाले समय में लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में मदद करें.

    ज़्यादा जानें

Nest Hub (2nd gen) की मदद से, अपनी नींद को ट्रैक करना और अपने स्वास्थ्य की अहम जानकारी पाना

  • Nest Hub की इमेज Nest Hub (2nd gen) में मिलने वाली स्लीप सेंसिंग की सुविधा, बेहतर नींद लेने में आपकी मदद करती है.1 यह आपकी नींद को ट्रैक करने के साथ ही सांस लेने और सोने के दौरान खांसी या खर्राटे जैसी परेशानी का पता लगा सकती है.2 बेहतर नींद लेने में आपकी मदद करने के लिए, यह आपके हिसाब से जानकारी और सुझाव भी देती है. इससे न सिर्फ़ आपको अच्छी नींद मिलेगी, बल्कि तरोताज़ा रहने का एहसास भी होगा और पूरे दिन ताज़गी बनी रहेगी.

    ज़्यादा जानें

    1साल 2023 के खत्म होने तक, स्लीप सेंसिंग की सुविधा को कोई और शुल्क दिए बिना इस्तेमाल करें. Google साल 2024 में, स्लीप सेंसिंग को Fitbit Premium के साथ इंटिग्रेट करने वाला है. Fitbit Premium के मौजूदा प्लान की कीमत हर महीने के लिए 9.99 डॉलर या हर साल के लिए 79.99 डॉलर है. अलग-अलग देश के लिए प्लान की कीमत में अंतर हो सकता है. ज़्यादा जानकारी के लिए g.co/sleepsensing/preview पर जाएं. सुविधाएं, आपकी अनुमतियों और सेटिंग पर निर्भर करती हैं. इन सुविधाओं के लिए मोशन, आवाज़, अन्य डिवाइस, और सेंसर डेटा का इस्तेमाल किया जाता है. आपके सोने के तरीके के हिसाब से, डिवाइस को कैलिब्रेट करना और उसे बिस्तर के करीब रखना ज़रूरी होता है. सभी सुविधाओं का इस्तेमाल करने लिए, Google Assistant, Google Fit, और Google के अन्य ऐप्लिकेशन की ज़रूरत पड़ सकती है. Google Assistant का इस्तेमाल करने के लिए Google Account होना ज़रूरी है.

    2स्लीप सेंसिंग का मकसद किसी बीमारी या स्वास्थ्य की स्थिति का पता लगाना, इलाज करना, उसे काबू करना या उसकी रोकथाम करना नहीं है. अपनी सेहत के बारे में सलाह लेने के लिए, अपने डॉक्टर से संपर्क करें. डिवाइस का प्लेसमेंट सही न होने और आस-पास मौजूद लोगों, पालतू जानवरों या शोर की वजह से गलत रीडिंग मिल सकती है.

मानसिक स्वास्थ्य के लिए सेल्फ़-असेस्मेंट टेस्ट

  • सेल्फ़-असेस्मेंट टेस्ट की इमेज अगर अमेरिका में पीटीएसडी जैसी बीमारी की जानकारी चाहिए, तो Google Search के ज़रिए मानसिक स्वास्थ्य के लिए क्लिनिकल रूप से प्रमाणित सेल्फ़-असेस्मेंट टेस्ट खोजे जा सकते हैं. टेस्ट में दिए गए जवाबों के आधार पर, Google के टूल के ज़रिए यह समझने में मदद मिलती है कि उस व्यक्ति में किसी मानसिक बीमारी के लक्षण हैं या नहीं. साथ ही, हम मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल के लिए ज़रूरी संसाधन और सहायता के विकल्प मुहैया कराने में मदद करते हैं.

    ज़्यादा जानें

आपकी निजता हमारे लिए अहम है

Google Health के प्रॉडक्ट और उसकी सेवाओं का इस्तेमाल करने पर, आपके डेटा को निजी और सुरक्षित रखना हमारी ज़िम्मेदारी है. Google Health में, हम निजता और सुरक्षा से जुड़े कड़े नियमों का पालन करते हैं, ताकि आपको भरोसेमंद प्रॉडक्ट और सेवाएं मुहैया करा पाएं.