The Check Up
with
The Check Up इवेंट में 14 मार्च, 2023 को ईस्टर्न टाइम (ईटी) के मुताबिक सुबह 11 बजे, हमारी चीफ़ हेल्थ ऑफ़िसर डॉ॰ कैरन डीसाल्वो समेत कई विशेषज्ञ आपसे जुड़ेंगे. वे Google Health के नए इनोवेशन, लॉन्च होने वाले बेहतरीन प्रॉडक्ट, और साझेदारी के बारे में बताएंगे. सेहतमंद रहने में अरबों लोगों की मदद करने के लिए, यह हमारी कंपनी की एक पहल है.
Google Health, हमारी कंपनी की एक पहल है. इसके ज़रिए हम दुनिया भर में करोड़ों लोगों की मदद करना चाहते हैं, ताकि वे सेहतमंद ज़िंदगी जी सकें. इसके बारे में जानने के लिए हमसे जुड़ें और छूटे हुए सेगमेंट फिर से देखें.
हमारी चीफ़ हेल्थ ऑफ़िसर डॉ॰ कैरन डीसाल्वो और Google की अन्य टीमों से, उन बड़े बदलावों के बारे में जानें जो स्वास्थ्य के क्षेत्र में एआई के इस्तेमाल से लाए जा सकते हैं. आपको रिसर्च इनोवेशन, लॉन्च होने वाले नए प्रॉडक्ट, और साझेदारी के बारे में भी जानकारी मिलेगी.
आने वाले समय में होने वाला इवेंट
पिछले इवेंट
The Check Up ‘24 इवेंट की खास जानकारी | Google Health
राउंडअप में उन बड़े बदलावों के बारे में जानें जो Google, स्वास्थ्य के क्षेत्र में एआई की मदद से ला रहा है. इसमें आपको रिसर्च इनोवेशन, लॉन्च होने वाले नए प्रॉडक्ट, और साझेदारी के बारे में भी जानकारी मिलेगी.
Google Health का The Check Up 2024 इवेंट
हमारी चीफ़ हेल्थ ऑफ़िसर डॉ॰ कैरन डीसाल्वो और Google की अन्य टीमों से, उन बड़े बदलावों के बारे में जानें जो स्वास्थ्य के क्षेत्र में एआई के इस्तेमाल से लाए जा सकते हैं. आपको रिसर्च इनोवेशन, लॉन्च होने वाले नए प्रॉडक्ट, और साझेदारी के बारे में भी जानकारी मिलेगी.
जटिल मानव संरचना: स्वास्थ्य और एआई का भविष्य
जिस तरह आप अलग हैं, आपकी सेहत और उसकी देखभाल से जुड़ी ज़रूरतें भी अलग हैं. हमारा मानना है कि एआई की मदद से स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में बेहतर बदलाव लाए जा सकते हैं. इससे स्वास्थ्य सेवाएं देने वाले, दुनिया भर के लोगों को उनकी ज़रूरत के हिसाब से स्वास्थ्य सेवाएं दे पाएंगे. जानें कि आने वाले समय में एआई की मदद से क्या-क्या हो सकता है.
एआई की मदद से स्वास्थ्य के क्षेत्र में बदलाव
इस वीडियो में डॉ॰ कैरन डीसाल्वो ने Google Health के The Check Up इवेंट की जानकारी दी है. उन्होंने यह भी बताया है कि हेल्थकेयर के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए Google किस तरह काम कर रहा है.
MedLM किस तरह इनोवेशन को बढ़ावा दे रहा है
इस वीडियो में योसी मटायस ने Google के पार्टनर MedLM के बारे में अपडेट दिया है. साथ ही यह भी बताया कि सभी को समान रूप से स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की कोशिश कितनी कामयाब रही है.
Google Cloud और HCA Healthcare की मदद से GenAI को बेहतर बनाना
डॉ॰ माइकल श्लॉसर, HCA Healthcare में केयर ट्रांसफ़ॉर्मेशन ऐंड इनोवेशन के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हैं. इस वीडियो में डॉ॰ माइकल श्लॉसर और आशिमा गुप्ता ने बताया है कि किस तरह ये दोनों साथ मिलकर, Google के आधुनिक एआई और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े HCA Healthcare के अनुभव को साथ लाने की कोशिश कर रहे हैं. इसकी मदद से असरदार और काम के प्रॉडक्ट मिलेंगे, जो मरीज़ों और उनकी देखभाल करने वाली टीमों की असल ज़रूरतों के हिसाब से होंगे.
जनरेटिव एआई को लेकर हमारी नई रिसर्च और पार्टनरशिप
इस वीडियो में ग्रैग कोराडो ने जनरेटिव एआई को बेहतर बनाने के लिए हाल ही में किए गए उन इनोवेटिव कामों के बारे में बताया है जो मायो क्लिनिक और बेथ इज़रायल डेकोनेस मेडिकल सेंटर के साथ मिलकर किए गए हैं.
समान स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए लोगों को सशक्त बनाना
इस वीडियो में डॉ॰ आइवर हॉर्न ने नए प्रोजेक्ट की जानकारी दी है. इन प्रोजेक्ट के तहत, स्वास्थ्य के क्षेत्र में ऐसे प्रॉडक्ट बनाने में मदद की जाएगी जिनसे सभी के लिए समान स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हों. डॉ॰ आइवर हॉर्न ने बताया कि स्टैनफ़र्ड के साथ मिलकर, त्वचा की बीमारियों से जुड़ा एक डेटासेट रिलीज़ किया जाएगा. साथ ही, एआई मॉडल की परफ़ॉर्मेंस का आकलन करने के लिए, एक फ़्रेमवर्क बनाया जाएगा.
भारत में एआई की मदद से बीमारियों का पता लगाना और जीनोमिक्स रिसर्च को बेहतर बनाना
इस वीडियो में इंजीनियरिंग की लीड श्रव्या शेट्टी ने भारत में अपोलो हॉस्पिटल के साथ मिलकर काम करने की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि इस तरह साथ मिलकर, एआई की मदद से टीबी, फेफड़े के कैंसर, और स्तन कैंसर की जांच की सुविधा को ज़्यादा लोगों तक पहुंचाया जा सकता है. साथ ही, जीनोमिक्स पर चल रहे काम की प्रोग्रेस भी बताई.
Google Search और Lens पर स्वास्थ्य की जानकारी को और आसानी से उपलब्ध कराना
इस वीडियो में कैट ओ'रिओर्डन ने Google Search के नए अपडेट के बारे में बताया है, जिनकी मदद से लोग स्वास्थ्य और देखभाल से जुड़ी जानकारी आसानी से खोज सकेंगे. इससे उन्हें अपने स्वास्थ्य से जुड़े अहम फ़ैसले लेने में मदद मिलेगी.
एआई की मदद से ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक अपनी बात पहुंचाना
इस वीडियो में गार्थ ग्रैहम ने एआई की मदद से काम करने वाले, YouTube के मुफ़्त डबिंग टूल के बारे में ताज़ा जानकारी दी है. इससे वीडियो का अनुवाद करने और उसे डब करने की प्रोसेस बेहतर होती है. इस टूल की मदद से क्रिएटर, ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं.
Google के एआई की सुविधा आपके हाथ में
इस वीडियो में फ़्लो थंग ने Fitbit और Pixel की ओर से हाल ही में किए गए एआई इनोवेशन की जानकारी दी है. साथ ही, यह बताया कि इसकी मदद से स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में किस तरह के बदलाव हो रहे हैं.
The Check Up इवेंट (2023) की खास जानकारी
राउंडअप देखें और जानें कि Google, सेहतमंद रहने में अरबों लोगों की मदद करने के अपने मिशन को पूरा करने के लिए किस तरह काम कर रहा है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में एआई के इस्तेमाल, Search, YouTube, Fitbit, Cloud वगैरह के बारे में नए अपडेट पाएं.
Google Health का The Check Up इवेंट (2023)
हमारी चीफ़ हेल्थ ऑफ़िसर डॉ॰ कैरन डीसाल्वो और Google की अन्य टीमों के सदस्य, Google Health के नए इनोवेशन, लॉन्च होने वाले बेहतरीन प्रॉडक्ट, और साझेदारी के बारे में बताएंगे. Google Health, सेहतमंद रहने में अरबों लोगों की मदद करने के लिए हमारी कंपनी की एक पहल है.
हेल्थकेयर का भविष्य
इस वीडियो में डॉ॰ कैरन डीसाल्वो ने Google Health के The Check Up इवेंट की जानकारी दी है. उन्होंने यह भी बताया है कि हेल्थकेयर के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए Google किस तरह काम कर रहा है.
हेल्थकेयर के क्षेत्र में बड़े स्तर पर बदलाव लाने में एआई (AI) की भूमिका
इस वीडियो में योसी माटियस ने हेल्थकेयर के क्षेत्र में Google के एआई (AI) के साथ काम करने का अपना अनुभव शेयर किया है और बताया है कि वे हेल्थकेयर के भविष्य को लेकर उत्साहित हैं.
एआई (AI) पर आधारित स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में बड़े स्तर पर बदलाव लाने वाली रिसर्च
इस वीडियो में डॉ॰ एलन कार्थिकेसलिंगम ने Med-PaLM 2 से जुड़ी हमारी नई रिसर्च के बारे में बताया है. यह बड़े लैंग्वेज मॉडल के साथ की जाने वाली रिसर्च है, ताकि भरोसेमंद सोर्स के ज़रिए स्वास्थ्य से जुड़े सवालों के बेहतर जवाब दिए जा सकें.
पार्टनर के साथ रिसर्च करना और उसके नतीजों के मुताबिक, एआई (AI) पर आधारित स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में काम करना
इस वीडियो में ग्रैग कोराडो ने बताया है कि हम अलग-अलग पार्टनर के साथ मिलकर, स्वास्थ्य के क्षेत्र में एआई (AI) का इस्तेमाल करके लोगों की मदद करने के लिए किस तरह काम कर रहे हैं.
हेल्थकेयर के क्षेत्र में जानकारी की अहम भूमिका - YouTube
इस वीडियो में डॉ॰ गार्थ ग्रैहम ने चर्चा की है कि YouTube किन तरीकों से लोगों को स्वास्थ्य की सही जानकारी उपलब्ध कराने की कोशिश कर रहा है.
YouTube पर मौजूद हेल्थकेयर क्रिएटर्स
इस वीडियो में वेरिफ़िकेशन बैज वाले कुछ हेल्थकेयर क्रिएटर्स ने बताया है कि वे बड़े स्तर पर लोगों को हेल्थकेयर के बारे में जागरूक करने के लिए YouTube का इस्तेमाल कैसे करते हैं.
हेल्थकेयर के क्षेत्र में जानकारी की अहम भूमिका - Google Search
इस वीडियो में हेमा बूदराजू ने Google Search की उन नई सुविधाओं के बारे में बताया है जिनकी मदद से लोग स्वास्थ्य और स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी आसानी से खोज सकेंगे. इससे उन्हें अपने स्वास्थ्य और देखभाल से जुड़े अहम फ़ैसले लेने में मदद मिलेगी.
स्वास्थ्य के क्षेत्र में मोबाइल और पहने जाने वाले डिवाइसों (सेंसर वाले) की भूमिका
इस वीडियो में अनुपम पाठक ने मोबाइल और पहने जाने वाले डिवाइसों (सेंसर वाले) पर की जा रही रिसर्च, एआई (AI) के क्षेत्र में होने वाले इनोवेशन, और लोगों पर इन टेक्नोलॉजी के असर के बारे में अपडेट शेयर किए हैं.
केन्या में हेल्थकेयर सेवा देने वाले लोगों को टेक्नोलॉजी की मदद से सशक्त बनाना
इस वीडियो में Open Health Stack सुइट के बारे में बताया गया है. इस सुइट में मौजूद बिल्डिंग ब्लॉक से अगली पीढ़ी के हेल्थकेयर ऐप्लिकेशन बनाए जा सकते हैं. इस वीडियो में यह भी बताया गया है कि Mama’s Hub बनाने के लिए IntelliSOFT ने Open Health Stack का इस्तेमाल किस तरह किया. Mama’s Hub, केन्या का एक मेटर्नल हेल्थ ऐप्लिकेशन है, जो मरीज़ों, सार्वजनिक स्वास्थ्य वॉलंटियर, और हेल्थ सिस्टम की मदद करता है.
पेश है Open Health Stack
इस वीडियो में कैथरीन चाउ ने Open Health Stack सुइट के बारे में बताया है. इस सुइट में मौजूद बिल्डिंग ब्लॉक से अगली पीढ़ी के हेल्थकेयर ऐप्लिकेशन बनाए जा सकते हैं. वहीं डब्ल्यूएचओ में काम करने वाले प्रोफ़ेसर ऐलन लब्रीक ने वीडियो में इस बात पर चर्चा की है कि डब्ल्यूएचओ ने Open Health Stack के डेवलपमेंट और हेल्थकेयर से जुड़ी डिजिटल टेक्नोलॉजी की अहमियत के बारे में किस तरह लोगों को जानकारी दी है.
Google Cloud Life Sciences फ़ायरसाइड चैट
इस वीडियो में श्वेता मनियार और मार्कस ब्लैंक (Bayer के रेडियोलॉजी डिवीज़न में इमेजिंग, डेटा, और प्लैटफ़ॉर्म सेवाओं के हेड) ने इस बारे में बातचीत की है कि Google Cloud और Bayer, प्रॉडक्ट के आइडिया से लेकर प्रॉडक्ट को लॉन्च करने तक की प्रक्रिया को साथ मिलकर तेज़ी से कैसे पूरा कर सकते हैं.
जलवायु परिवर्तन की वजह से लोगों के स्वास्थ्य पर होने वाले असर को कम करना
इस वीडियो में मानसी कंसल ने Google के उन प्रोजेक्ट पर चर्चा की है जिनका मकसद, जलवायु परिवर्तन की वजह से लोगों के स्वास्थ्य पर होने वाले असर को कम करना है.
द चेक अप ’22 | Google Health
इस वीडियो में, डॉ॰ कैरन डीसाल्वो और Google Health के पार्टनर की बातचीत सुनें. वे इस बारे में चर्चा कर रहे हैं कि स्वस्थ ज़िंदगी जीने में अरबों लोगों की मदद करने के अपने मिशन को पूरा करने के लिए, Google क्या काम कर रहा है. Fitbit, Search, YouTube, Health AI, Cloud, और दूसरे प्रॉडक्ट से नए अपडेट पाएं.
द चेक अप ’22 | Google Health
इस वीडियो में, डॉ॰ कैरन डीसाल्वो और Google Health के पार्टनर की बातचीत सुनें. वे इस बारे में चर्चा कर रहे हैं कि स्वस्थ ज़िंदगी जीने में अरबों लोगों की मदद करने के अपने मिशन को पूरा करने के लिए, Google क्या काम कर रहा है. Fitbit, Search, YouTube, Health AI, Cloud, और दूसरे प्रॉडक्ट से नए अपडेट पाएं.
दिल को सेहतमंद रखने में, Fitbit किस तरह मदद कर रहा है
जेम्स पार्क, Fitbit से जुड़ी नई खोजों और उनके नतीजों के बारे में बात कर रहे हैं. इसमें वे दिल की अनियमित धड़कन का पता लगाने के लिए लॉन्च किए गए ऐप्लिकेशन के बारे में भी बता रहे हैं.
Google, लोगों तक स्वास्थ्य और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी जानकारी पहुंचाने में किस तरह मदद कर रहा है
इस वीडियो में, हेमा बूदराजू बता रही हैं कि लोगों की मदद करने के लिए Google Search किस तरह COVID-19 से जुड़ी हर तरह की ताज़ा जानकारी उपलब्ध करा रहा है. साथ ही, वे Google की तरफ़ से की जा रही अन्य कोशिशों के बारे में जानकारी दे रही हैं.
YouTube, लोगों तक स्वास्थ्य से जुड़ी सटीक जानकारी पहुंचाने में किस तरह मदद कर रहा है
इस वीडियो में, डॉ॰ गार्थ ग्रैहम बता रहे हैं कि YouTube, स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने वाले पार्टनर के साथ मिलकर, किस तरह लोगों तक स्वास्थ्य से जुड़ी सही जानकारी उपलब्ध कराने की कोशिश कर रहा है.
स्वास्थ्य सेवा से जुड़ी जानकारी हर व्यक्ति के लिए, हर जगह उपलब्ध कराना
इस वीडियो में, डॉ॰ योसी मतियस, ARDA, DermAssist, और मोबाइल वाइटल्स से जुड़ी एआई (AI) रिसर्च में मिली नई जानकारी शेयर कर रहे हैं. वे ऐसे दो नए प्रोजेक्ट की जानकारी दे रहे हैं जिनमें बताया गया है कि कैसे स्मार्टफोन से, आंख और दिल से जुड़ी बीमारियों की जांच की जा सकती है.
ATAP और UCSF: घुटनों की सर्जरी को बेहतर बनाने के लिए, पहने जाने वाले डिवाइस और एआई का इस्तेमाल
इस वीडियो में, इवान पूपरव और डॉ॰ स्टिफ़ानो बिनी बता रहे हैं कि UCSF और ATAP की साझेदारी से, मरीज़ की सर्जरी के बाद की स्थिति पर की जा रही रिसर्च से किस तरह मदद मिल रही है.
Google, स्वास्थ्य के क्षेत्र में इंटरऑपरेबिलिटी को बेहतर बनाने में किस तरह मदद कर रहा है
इस वीडियो में, डॉ॰ चार्ल्स डिशेज़र, आशिमा गुप्ता, और हीन ब्राउन, MEDITECH के माइक कॉरडैरो के साथ, मरीज़ों की देखभाल के लिए स्वास्थ्य के क्षेत्र में इंटरऑपरेबिलिटी के महत्व पर चर्चा कर रहे हैं.
Google Health और डब्ल्यूएचओ: FHIR-आधारित ऐप्लिकेशन बनाने में डेवलपर की मदद करना
इस वीडियो में, कैथरीन चाउ और गैरिट मेल बता रहे हैं कि Google और डब्ल्यूएचओ, मरीज़ों को आसान तरीके से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए किस तरह साथ मिलकर काम कर रहे हैं. साथ ही, डेवलपर कैसे एक नया डिजिटल हेल्थ प्लैटफ़ॉर्म बनाने के लिए SDK टूल इस्तेमाल कर रहे हैं.
मेटर्नल हेल्थ में सुधार लाने के लिए, Google की तरफ़ से की जा रही कोशिशें
हम मेटर्नल हेल्थ में सुधार लाने के लिए Northwestern Medicine के साथ मिलकर कई प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. इस वीडियो में, डॉ॰ आइवर हॉर्न उन प्रोजेक्ट की जानकारी दे रही हैं. डॉ॰ लज़े अजायी, PowerMom के बारे में खास जानकारी शेयर कर रही हैं. यह उनकी, स्मार्टफ़ोन ऐप्लिकेशन-आधारित रिसर्च स्टडी है. इसकी मदद से गर्भवती महिलाएं, अपनी गर्भावस्था (प्रेगनैन्सी) के दौरान सेहत से जुड़ा डेटा, वैज्ञानिकों के साथ शेयर कर सकती हैं.
द चेक अप 2021 | Google Health
इस वीडियो में, डॉ॰ डेविड फ़ाइनबर्ग, डॉ॰ कैरन डिसैल्वो, और Google Health के पार्टनर यह चर्चा कर रहे हैं कि स्वास्थ्य के क्षेत्र की सबसे बड़ी चुनौतियों से निपटने और सेहतमंद तरीके से ज़िंदगी जीने में लोगों की मदद करने के लिए, Google क्या काम कर रहा है. जानें कि Google, COVID-19 की रोकथाम में कैसे योगदान दे रहा है और एआई (AI) टेक्नोलॉजी, डॉक्टरों की मदद कैसे
द चेक अप 2021 | Google Health
इस वीडियो में, डॉ॰ डेविड फ़ाइनबर्ग, डॉ॰ कैरन डिसैल्वो, और Google Health के पार्टनर यह चर्चा कर रहे हैं कि स्वास्थ्य के क्षेत्र की सबसे बड़ी चुनौतियों से निपटने और सेहतमंद तरीके से ज़िंदगी जीने में लोगों की मदद करने के लिए, Google क्या काम कर रहा है. जानें कि Google, COVID-19 की रोकथाम में कैसे योगदान दे रहा है और एआई (AI) टेक्नोलॉजी, डॉक्टरों की मदद कैसे
COVID-19 से निपटने के लिए Google की तरफ़ से की जा रही कोशिशें
इस वीडियो में, Google Health की चीफ़ हेल्थ ऑफ़िसर डॉ॰ कैरन डिसैल्वो, YouTube के डॉ॰ गार्थ ग्रैहम और Verily के डॉ॰ रॉब केलिफ़ के साथ इस बारे में चर्चा कर रही हैं कि Google के अलग-अलग प्लैटफ़ॉर्म, COVID-19 की रोकथाम के लिए साथ मिलकर कैसे काम कर रहे हैं. इन प्लैटफ़ॉर्म में YouTube, Google Health, और Verily शामिल हैं.
स्वास्थ्यकर्मियों को स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी व्यवस्थित तरीके से उपलब्ध कराना
इस वीडियो में, Google Health के प्रॉडक्ट ऐंड डिज़ाइन डिपार्टमेंट के वीपी, पॉल म्यूरेट और असेंचन के चीफ़ क्लिनिकल ऑफ़िसर, डॉ॰ रिचर्ड फ़ोगल की बातचीत सुनें. यहां वे चर्चा कर रहे हैं कि Google Health और असेंचन किस तरह साथ मिलकर, स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी को ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंचाने और उसे बेहतर बनाने पर काम कर रहे हैं.
डॉक्टरों की मदद करने के लिए, एआई (AI) का इस्तेमाल
इस वीडियो में, Google Health यूके के रिसर्च लीड, डॉ॰ एलन कार्तिकेसलिंगम, विश्व कैंसर दिवस पर, मेयो क्लिनिक स्कूल ऑफ़ मेडिसिन के डॉ॰ क्रिस बेलट्रान और कैंसर की मरीज़ सुज़ैन स्टियर के साथ बात कर रहे हैं. ये कैंसर के इलाज के लिए की जाने वाली थेरपी को बेहतर बनाने के लिए, एआई (AI) के इस्तेमाल पर चर्चा कर रहे हैं.
डायबिटीज़ की वजह से होने वाली आंख की बीमारियों की जांच करने के लिए, एआई (AI) का इस्तेमाल
दुनिया भर में 41 करोड़ 50 लाख लोग, डायबिटीज़ से पीड़ित हैं. इनमें से हर व्यक्ति को डायबेटिक रेटिनोपैथी होने का खतरा है. अगर इसका इलाज न किया जाए, तो आंख की रोशनी जा सकती है. इस वीडियो में, Google Health के प्रॉडक्ट मैनेजर, सनी विरमानी, भारत के शंकर नेत्रालय के डॉ॰ रमन और थाईलैंड के राजवीथी हॉस्पिटल के डॉ॰ पाइसन के साथ चर्चा कर रहे हैं. चर्चा का विषय है: सबको स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने और उन्हें बेहतर बनाने में एआई (AI) टेक्नोलॉजी की भूमिका.
लोगों को स्वास्थ्य से जुड़े प्रॉडक्ट और टूल उपलब्ध कराना
इस वीडियो में, Google Health के माइकल हॉवल, टॉड मिकजियन, दिव्या पद्मनाभन, और जैकलीन श्रीबाटी बता रहे हैं कि Google Health, मौजूदा प्रॉडक्ट को बेहतर बनाने और ऑनलाइन टूल डेवलप करने का काम कैसे कर रहा है. Google Health का मकसद है, लोगों तक स्वास्थ्य से जुड़ी सही और ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी पहुंचाना, ताकि लोग सही फ़ैसले ले सकें और एक सेहतमंद ज़िंदगी जी सकें.
स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में बड़ा बदलाव लाने के लिए, मोबाइल फ़ोन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल
इस वीडियो में, Google Health के हेल्थ टेक्नोलॉजी डायरेक्टर, श्वेतक पटेल, मोबाइल से जुड़ी ज़रूरी जानकारी के आधार पर काम करने वाली सेंसर टेक्नोलॉजी में हाल ही में हुए डेवलपमेंट के बारे में बता रहे हैं.
स्वास्थ्य से जुड़े शोध में ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को शामिल करने में Android की भूमिका
इस वीडियो में, हार्वर्ड मेडिकल स्कूल के जॉन ब्राउनस्टाइन और Google Health के प्रॉडक्ट मैनेजर, जॉन मॉर्गन, Google Health Studies Android ऐप्लिकेशन और रेस्पिरेटरी हेल्थ से जुड़ी शुरुआती स्टडी पर चर्चा कर रहे हैं.