निजता से जुड़े मामले

Google के प्रॉडक्ट और सेवाओं का इस्तेमाल करने पर, अपने डेटा के लिए हम पर भरोसा किया जा सकता है. आपके डेटा को निजी और सुरक्षित रखना हमारी ज़िम्मेदारी है. साथ ही, हम Google Health के लिए नए प्रॉडक्ट और सेवाएं बनाने में, निजता और सुरक्षा के मुख्य सिद्धांतों का पालन करते हैं.

नीला शील्ड बताता है कि आप Google के साथ ज़्यादा सुरक्षित हैं

आपकी निजता की सुरक्षा के लिए, आपके डेटा का इस्तेमाल ज़िम्मेदारी से किया जाता है

रोज़ाना इस्तेमाल होने वाले प्रॉडक्ट और सेवाओं को आपके लिए ज़्यादा मददगार बनाने में डेटा की अहम भूमिका होती है. हम उस डेटा को पूरी ज़िम्मेदारी के साथ इस्तेमाल करने का भरोसा दिलाते हैं. इस वजह से, आपकी निजता को सुरक्षित रखने के लिए, हम कड़े प्रोटोकॉल और निजता की सुरक्षा से जुड़ी नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं.

दुनिया के सबसे बेहतरीन सिक्योरिटी इन्फ़्रास्ट्रक्चर की मदद से आपकी निजता की सुरक्षा करना

Google अपने प्रॉडक्ट में दुनिया के सबसे बेहतरीन सिक्योरिटी इन्फ़्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल करता है. प्रॉडक्ट की बिल्ट-इन सिक्योरिटी अपने-आप ही ऑनलाइन खतरों की पहचान करती है और उनसे बचाती है. इसलिए, अपनी निजी जानकारी की सुरक्षा को लेकर बेफ़िक्र रहा जा सकता है.

हर प्रॉडक्ट और सुविधा बनाने की प्रक्रिया में, निजता की सुरक्षा से जुड़े कड़े मानकों का हर स्तर पर पालन किया जाता है

हम प्रॉडक्ट और सुविधाएं बनाते समय इस बात का खास ध्यान रखते हैं कि वे निजता की सुरक्षा के लिहाज़ से बिलकुल सही हों. इसलिए, इन्हें बनाने की प्रक्रिया में, निजता की सुरक्षा से जुड़े कड़े मानकों का हर स्तर पर पालन किया जाता है. इन मानकों को, बेहतर तरीके से समीक्षा करने के बाद ही लागू किया जाता है. इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए, हमारी निजता नीति पढ़ें.

जानें कि Google अपने सभी प्रॉडक्ट में सेव किया गया आपका डेटा कैसे सुरक्षित रखता है

Care Studio

  • Care Studio को पूरी इंडस्ट्री के नियमों और सबसे सही तरीकों को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है. यह मरीज़ के डेटा की सुरक्षा करता है और उसे कंट्रोल करता है, ताकि डेटा को इस्तेमाल और प्रोसेस करने में आसानी हो. इन नियमों में HIPAA (हेल्थ इंश्योरेंस पोर्टेबिलिटी ऐंड अकाउंटेबिलिटी ऐक्ट) के नियम भी शामिल हैं. Google के पास न तो मरीज़ के डेटा का मालिकाना हक होता है, न ही कभी वह इसे बेचता है. हम इस जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए एडमिनिस्ट्रेटिव, टेक्निकल, और फ़िज़िकल सेफ़्टी से जुड़े उपाय लागू करते हैं.
    ज़्यादा जानें

Fitbit

  • आप Fitbit पर भरोसा करके, अपने स्वास्थ्य की अहम जानकारी देते हैं. इसलिए, हम पक्का करते हैं कि यह सुरक्षित रहे. साथ ही, हम इसका इस्तेमाल विज्ञापनों के लिए कभी नहीं करते. हम किस तरह का डेटा इकट्ठा करते हैं, कैसे इसको सुरक्षित रखते हैं, और इसे शेयर करने से जुड़े कंट्रोल के बारे में ज़्यादा जानें.
    ज़्यादा जानें

Google Cloud

  • Google Cloud पर, ग्राहक से जुड़े डेटा की निजता और सुरक्षा को मुख्य तौर पर ध्यान में रखा जाता है. हमारी सभी सेवाएं इन मानदंडों का पालन करती हैं. यहां बताया गया है कि स्वास्थ्य की जानकारी के पूरे लाइफ़साइकल में हम उसे कैसे सुरक्षित रखते हैं. साथ ही, यह जानकारी भी दी गई है कि Google Cloud में मौजूद ग्राहकों के डेटा के साथ पारदर्शिता कैसे बरती जाती है और उन्हें उसका कंट्रोल कैसे दिया जाता है.
    ज़्यादा जानें

Google Fit

  • Google Fit के साथ अन्य ऐप्लिकेशन को कनेक्ट करने पर, आपको फ़िटनेस से जुड़ी सभी जानकारी एक ही जगह पर मिल जाती है. अपने फ़िटनेस डेटा के लिए, Google Fit को सिंगल एंट्री पॉइंट के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है. साथ ही, इसमें यह कंट्रोल किया जा सकता है कि कौन सा डेटा इन ऐप्लिकेशन के साथ शेयर किया जाए.
    ज़्यादा जानें

Google Health Studies

  • अगर आपने Google Health Studies पर रजिस्टर किया, तो हम आपके डेटा को निजी और सुरक्षित रखने के लिए, निजता बनाए रखने के तरीकों का इस्तेमाल करेंगे. Google आपकी स्टडी से जुड़ा डेटा न तो बेचता है और न ही उसका इस्तेमाल, आपको विज्ञापन दिखाने के लिए करता है. आपके पास स्टडी को किसी भी समय आसानी से छोड़ने का विकल्प होता है. ऐप्लिकेशन को हटाने पर, स्टडी से जुड़ा सारा डेटा आपके फ़ोन से हटा दिया जाएगा.
    ज़्यादा जानें

Google Research

  • Google, एआई (AI) के डेवलपमेंट के दौरान और बड़ी रिसर्च कम्यूनिटी के साथ टूल और संसाधन शेयर करते समय, निजता की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है. हम इस बात का खास तौर पर ध्यान रखते हैं कि डेटा ज़िम्मेदारी के साथ इकट्ठा और हैंडल किया जाए. साथ ही, स्वास्थ्य डेटा से जुड़े जो वैश्विक कानून, नीतियां, और मानक लागू हैं उनका पालन किया जाए. डिवाइस पर प्रोसेस करने की सुविधा का इस्तेमाल करके, जहां ज़रूरी हो वहां हम एमएल मॉडल के डेटा की निजता की सुरक्षा भी करते हैं.
    ज़्यादा जानें

Google Search

  • Search को डिज़ाइन करते समय, आपकी निजता को ध्यान में रखा गया है. हम आपके डेटा की सुरक्षा के लिए, बेहतरीन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं और सभी खोज को एन्क्रिप्ट करते हैं. हम ऐसी सुविधाएं उपलब्ध कराते हैं जिनका इस्तेमाल करके, आपके पास अपने लिए सही निजता सेटिंग चुनने का विकल्प होता है. साथ ही, हम आपकी निजी जानकारी कभी नहीं बेचते.
    ज़्यादा जानें

Health Connect by Android

  • Health Connect, आपके मोबाइल डिवाइस पर सेहत और फ़िटनेस से जुड़े ऐप्लिकेशन के बीच डेटा शेयर करना आसान बना देता है. इसमें आपके पास यह तय करने का भी विकल्प होता है कि कौनसे ऐप्लिकेशन, Health Connect पर मौजूद आपका डेटा ऐक्सेस कर सकते हैं. Health Connect की मदद से, एक ही जगह पर अनुमतियों को आसानी से मैनेज किया जा सकता है. साथ ही, किसी भी समय यह देखा जा सकता है कि कौनसा ऐप्लिकेशन डेटा ऐक्सेस कर रहा है. इसमें आपके पास यह तय करने का विकल्प भी होता है कि कौन सा डेटा किसके साथ शेयर करना है.
    ज़्यादा जानें

Nest

  • स्मार्ट होम, आपकी निजता की सुरक्षा करता है. हमारी पूरी कोशिश रहती है कि हम, लोगों को ऐसे डिवाइस और सेवाएं उपलब्ध कराएं जिनका इस्तेमाल करके, वे अपने घर और करीबी लोगों की देखभाल आसानी से कर सकें. Nest Hub (2nd gen) डिवाइस को बिस्तर के करीब रखने से, उसकी स्लीप सेंसिंग सुविधा1 आपकी नींद ट्रैक कर सकती है. साथ ही, अच्छी नींद के लिए सुझाव दे सकती है. किसी भी समय, इस सुविधा को बंद किया जा सकता है. माइक के स्विच का इस्तेमाल करके, माइक को भी बंद किया जा सकता है. आपकी खांसी और खर्राटे की आवाज़2 का डेटा भी डिवाइस में ट्रैक किया जाता है. आपकी नींद के डेटा का इस्तेमाल, दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने के लिए नहीं किया जाता. साथ ही, इसे किसी भी समय मिटाया जा सकता है.
    ज़्यादा जानें

    1स्लीप सेंसिंग की सुविधाएं, आपकी अनुमतियों और सेटिंग के मुताबिक काम करती हैं. इन सुविधाओं के लिए मोशन, आवाज़, अन्य डिवाइस, और सेंसर डेटा का इस्तेमाल किया जाता है. आपके सोने के तरीके के हिसाब से, डिवाइस को कैलिब्रेट करना और उसे बिस्तर के करीब रखना ज़रूरी होता है. सभी सुविधाओं का इस्तेमाल करने लिए, Google Assistant, Google Fit, और Google के अन्य ऐप्लिकेशन की ज़रूरत पड़ सकती है. Google Assistant का इस्तेमाल करने के लिए Google Account होना ज़रूरी है. myactivity.google.com पर जाकर, Assistant पर की गई अपनी गतिविधि की समीक्षा करें और उसे मिटाएं. स्लीप सेंसिंग सुविधा को 2022 तक, बिना किसी शुल्क के आज़माएं. Google 2023 में, स्लीप सेंसिंग को Fitbit Premium के साथ इंटिग्रेट करने वाला है. Fitbit Premium के मौजूदा प्लान की कीमत हर महीने के लिए 9.99 डॉलर या हर साल के लिए 79.99 डॉलर है. देश के हिसाब से, इसमें बदलाव हो सकता है. ज़्यादा जानने के लिए, g.co/sleepsensing/preview पर जाएं. इस समयसीमा के खत्म होने के बाद, पैसे चुकाकर सदस्यता लेनी पड़ सकती है. 2डिवाइस का प्लेसमेंट सही न होने और आस-पास लोगों या पालतू जानवरों की मौजूदगी या शोर की वजह से, गलत रीडिंग मिल सकती है.

YouTube

  • YouTube पर अपनी पसंद के मुताबिक अनुभव पाएं. हम आपकी निजी जानकारी कभी किसी को नहीं बेचते. हम आपको विज्ञापन की सेटिंग का विकल्प भी देते हैं, ताकि आप बेहतर तरीके से कंट्रोल कर सकें कि आपको कौनसे विज्ञापन देखने हैं. साथ ही, आपके पास विज्ञापन की सेटिंग में जाकर, अपनी दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन देखने की सेटिंग बंद करने का विकल्प भी होता है.
    ज़्यादा जानें