ज़्यादा सुरक्षित और स्वस्थ बनने में ग्लोबल कम्यूनिटी की मदद करना
सार्वजनिक स्वास्थ्य का मकसद स्वास्थ्य के क्षेत्र में समानता और सुलभता को बढ़ावा देना है. पेशेवर सेवा देने वाले लोगों को इससे आस-पड़ोस की छोटी या पूरे देश की बहुत बड़ी आबादी पर ध्यान देने में मदद मिलती है.
Google, फ़िलहाल दुनिया के सामने मौजूद कुछ सबसे बड़ी चुनौतियों से निपटने के लिए, रिसर्च और टूल मुहैया कराकर सार्वजनिक स्वास्थ्य को बेहतर बना रहा है.
सार्वजनिक स्वास्थ्य संगठनों को नया डेटा, टूल, और अहम जानकारी उपलब्ध कराना
हम डेटा की मदद से, अहम जानकारी देने वाले टूल डेवलप करते हैं, ताकि सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारी, लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करा सकें.
COVID-19 की वजह से लोगों की आवाजाही पर हुए असर की रिपोर्ट
लोगों की आवाजाही के रुझानों की रिपोर्ट. इससे, नीतियां बनाने वालों को पता चलता है कि COVID-19 महामारी को फैलने से रोकने में 'घर पर रहें' और 'लोगों से एक हाथ की दूरी बनाए रखें' रणनीतियों से कितनी मदद मिल रही है. इन रिपोर्ट को, लोगों के डेटा को एग्रीगेट करके तैयार किया जाता है. इनमें लोगों की पहचान को ज़ाहिर नहीं किया जाता.
हवा की क्वालिटी मापने वाली सुविधा
Street View टेक्नोलॉजी वाले वाहन, हवा की क्वालिटी मापते हैं. इससे शहर से जुड़े फ़ैसले लेने वाले अधिकारियों को शहर के वातावरण के बारे में जानकारी मिलती है. यह जानकारी लोगों के स्वास्थ्य और पर्यावरण को ध्यान में रखकर सही फ़ैसले लेने में उनके काम आती है.
बाढ़ का पूर्वानुमान लगाने वाले मॉडल
ये मॉडल, एआई (AI) का इस्तेमाल करके यह पूर्वानुमान लगाते हैं कि बाढ़ कब और कहां आएगी. साथ ही, इस जानकारी को Google Public Alerts में शामिल करके लोगों और सरकारी संस्थाओं तक पहुंचाया जाता है, ताकि वे बाढ़ से निपटने के लिए बेहतर तैयारी कर सकें.
COVID-19 की वैक्सीन तक पहुंच के बारे में डेटासेट
Vaccine Equity Planner टूल, ट्रैवल टाइम डेटा (स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुंचने में लगने वाले समय का डेटा) इस्तेमाल करता है, ताकि सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारी उन इलाकों की पहचान कर सकें जहां वैक्सीन तक लोगों की पहुंच बहुत कम या मुश्किल है. इससे, ज़रूरी कार्रवाई करने में मदद मिलती है.
COVID-19 की वैक्सीन की खोज से जुड़ी अहम जानकारी
COVID-19 की वैक्सीन के बारे में खोज के रुझानों का एग्रीगेट किया गया डेटा, जिसमें लोगों की पहचान ज़ाहिर नहीं की गई है. इससे, सार्वजनिक स्वास्थ्य संगठनों को COVID-19 की वैक्सीन से जुड़ी चिंताओं और शंकाओं को समझने और लोगों को सही जानकारी देने में मदद मिलती है.
सोशल इन्फ़्रास्ट्रक्चर प्लान
हम डाउनटाउन वेस्ट प्लान के तहत, सेन होज़ैय शहर को ऐसा शहर बनाने पर काम कर रहे हैं जहां लोगों को अपने आवास के आस-पास ही नौकरियों के अवसर और अन्य सेवाएं उपलब्ध हों. इस प्लान में 200 मिलियन डॉलर, समुदाय के कल्याण (कम्यूनिटी वेलफ़ेयर) के लिए हैं. इसमें 150 मिलियन डॉलर से ज़्यादा राशि, शहर में सामुदायिक स्थिरता लाने और नए अवसर पैदा करने के लिए बनाए गए फ़ंड में जाएगी. इस फ़ंड का इस्तेमाल, स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता पर असर डालने वाली सामाजिक परिस्थितियों को बेहतर बनाने के लिए किया जाएगा.
लोगों को बेहतर तरीकों से वैक्सीन उपलब्ध कराना
समुदायों को वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए, हमारी क्लाउड टीमों ने स्थानीय, राज्य, क्षेत्रीय, और राष्ट्रीय सरकारों के साथ काम किया. इसके लिए हमने बीमारी के फ़ैलने की आशंका का पता लगाने वाले सिस्टम, सार्वजनिक स्वास्थ्य मैसेज सेवा, और वैक्सीन सप्लाई मैनेजमेंट की मदद ली.
Open Health Stack
यह डेवलपर को ओपन सोर्स कॉम्पोनेंट का सुइट उपलब्ध कराता है, जिससे उन्हें कम से कम समय में सामान्य तकनीकी समस्याएं हल करने में मदद मिलती है. साथ ही, उनके लिए स्वास्थ्य क्षेत्र की आधुनिक सेवाओं से जुड़े मानकों को अपनाना भी आसान हो जाता है. इससे स्वास्थ्यकर्मियों के लिए सुरक्षित, डेटा पर आधारित, और ऑफ़लाइन इस्तेमाल किए जा सकने वाले ऐप्लिकेशन बनाने में मदद मिलती है.
लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में शोधकर्ताओं और वैज्ञानिकों की मदद करना
हम शोधकर्ताओं को डेटासेट और टूल उपलब्ध कराते हैं, ताकि वे लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए नई और अहम जानकारी खोज सकें.
दुनिया भर में स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता से जुड़े डेटा तक पहुंच
हमने दुनिया भर में स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुंचने में लगने वाला समय बताने वाले मैप बनाने में मदद की. साथ ही, उन समुदायों की पहचान करने में भी मदद की जो परिवहन के साधनों के अभाव की वजह से ऐसे केंद्रों तक नहीं पहुंच पाते.
COVID-19 के लक्षणों की खोज के ट्रेंड से जुड़ा डेटासेट
420 से ज़्यादा बीमारियों और बीमारियों से जुड़े लक्षणों की खोज के ट्रेंड. इनसे शोधकर्ताओं को यह पता लगाने में मदद मिली कि इन खोजों और COVID-19 महामारी के फैलने के बीच क्या संबंध है. इससे, इस महामारी को तेज़ी से रोकने और इसकी वजह से होने वाली दूसरी स्वास्थ्य समस्याओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिल रही है.
COVID-19 ओपन डेटा रिपॉज़िटरी
यह COVID-19 से जुड़ी अप-टू-डेट जानकारी के सबसे बड़े कलेक्शन में से एक है. इसका मकसद, वायरस का विश्लेषण करने, उसे समझने, और उससे निपटने में स्वास्थ्यकर्मियों, शोधकर्ताओं, नीतियां बनाने वालों, और दूसरे लोगों की मदद करना है.
समुदायों को स्वास्थ्य से जुड़ी ज़रूरी जानकारी उपलब्ध कराना
हम स्वास्थ्य से जुड़ी सही और सटीक जानकारी पाने में सहायता समुदायों की मदद करते हैं, ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें.
लोगों की भलाई से जुड़े मुफ़्त विज्ञापन दिखाना
Google Ads, सार्वजनिक स्वास्थ्य से जुड़े विज्ञापन कैंपेन चलाकर, लोगों को स्वास्थ्य से जुड़ी ज़रूरी जानकारी देने में स्वास्थ्य संगठनों की मदद करता है.
YouTube पर स्वास्थ्य से जुड़ी भरोसेमंद जानकारी उपलब्ध कराना
YouTube, स्वास्थ्य विशेषज्ञों के साथ काम करता है, ताकि लोगों को अपने स्वास्थ्य से जुड़े सवालों के जवाब पाने में मदद करने वाली भरोसेमंद जानकारी आसानी से मिल सके.
COVID-19 से संक्रमित व्यक्ति से संपर्क की सूचना देने वाली सुविधा
एक्सपोज़र नोटिफ़िकेशन सिस्टम की मदद से, स्वास्थ्य विभाग उन लोगों को सूचना दे पाते हैं जो शायद, COVID-19 से पीड़ित व्यक्ति के संपर्क में आए हैं. इससे, COVID-19 महामारी को फैलने से रोकने में मदद मिलती है.
सार्वजनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र से जुड़े हमारे सभी कामों में आपके डेटा की निजता बनाए रखना हमारा मूल सिद्धांत है
हम डिफ़रेंशियल प्राइवसी जैसी टेक्नोलॉजी की मदद से, डेटा मैनेज करने से जुड़े इंडस्ट्री स्टैंडर्ड बेहतर बना रहे हैं. Future of Privacy Forum जैसे अहम संगठनों ने, डेटा को उपयोगी बनाने की प्रक्रिया में निजता का पूरा ध्यान रखने की हमारी अप्रोच को मान्यता दी है.
सभी के लिए समान स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना, सार्वजनिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने की हमारी कोशिशों का एक अहम लक्ष्य है
हमारा मकसद, सेहतमंद तरीके से ज़िंदगी जीने में लोगों की मदद करना है. इससे फ़र्क़ नहीं पड़ता कि कोई कहां पैदा हुआ है, कहां रहता है या फिर उसकी उम्र क्या है. इससे भी फ़र्क़ नहीं पड़ता कि कोई क्या काम करता है, किस खेल से जुड़ा है या फिर क्या सीख रहा है. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए, हम कोशिश कर रहे हैं कि हर किसी को समान स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हों. इसके साथ-साथ, हम स्वास्थ्य सेवाओं में गैर-बराबरी/असमानताओं को भी कम करने की कोशिश कर रहे हैं. हमारी यह भी कोशिश है कि जिन सामाजिक और नीतिगत समस्याओं की वजह से लोगों को एक समान स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल पातीं उन्हें दूर किया जाए. ज़्यादा जानें