स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए मिलकर काम करना
स्ट्रटीजिक हेल्थ सलूशन की टीम, स्वास्थ्य के क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार है. हम बार-बार कोशिश करने और नियमित रूप से सीखने के साथ-साथ, असल दुनिया में सामने आने वाली स्वास्थ्य समस्याओं और सहयोगियों के सुझावों पर आधारित प्रॉडक्ट अपनाने में भरोसा करते हैं. हमारी टीम किसी समस्या की पहचान और उसका समाधान करने से लेकर, उस समाधान को ज़्यादा लोगों तक पहुंचाने में मदद करने तक का पूरा काम करती है. इस मकसद को पूरा करने के लिए, हम अपने पार्टनर के साथ मिलकर काम करते हैं, ताकि उपभोक्ताओं, मरीज़ों की देखभाल करने वालों, और समुदायों की ज़रूरतें पूरी हो सकें. साथ ही, इन सभी को हमारे प्रॉडक्ट और सेवाओं का फ़ायदा मिल सके.
हमारा मिशन
स्ट्रटीजिक हेल्थ सलूशन का मिशन, दुनिया भर में स्वास्थ्य पर सकारात्मक असर डालने वाले प्रॉडक्ट और सेवाएं विकसित करना, उनके प्रोटोटाइप बनाना, और उनके इस्तेमाल में तेज़ी लाना है. ऐसा करने के लिए Google के प्रॉडक्ट और हेल्थकेयर नेटवर्क की मदद ली जा रही है.
अवसर को चुनना
साथ मिलकर प्रॉडक्ट डेवलप करने की शुरुआत, यह पता करने से होती है कि ज़रूरत क्या है. इसके बाद यह तय करना होता है कि किसके साथ मिलकर काम किया जाए. फिर मकसद के हिसाब से रणनीति का मूल्यांकन किया जाता है.
साथ मिलकर प्रॉडक्ट डेवलप करना
उपयोगकर्ता अनुभव और डिज़ाइन से जुड़ी रिसर्च की प्रोसेस के आधार पर, प्रॉडक्ट को बाज़ार की ज़रूरतों के हिसाब से बनाने के साथ-साथ, उनकी वैल्यू और प्रॉडक्ट से जुड़ी ज़रूरतें समझने के लिए मिलकर काम करते हैं.
प्रोटोटाइप बनाना और परफ़ॉर्मेंस की जांच करना
हमारे प्रॉडक्ट उपयोगकर्ताओं की ज़रूरत के हिसाब से हों, यह पक्का करने के लिए प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस की बार-बार जांच की जाती है और उपयोगकर्ताओं से राय और सुझाव लिए जाते हैं.
बड़े स्तर पर लॉन्च करना
प्रॉडक्ट बड़े स्तर पर लॉन्च किए जाते हैं, ताकि इनकी मदद से अलग-अलग तरह के लोगों के स्वास्थ्य में सुधार के लिए काम किया जा सके.
स्वास्थ्य से जुड़ी वैश्विक समस्याएं मिलकर हल करना
स्ट्रटीजिक हेल्थ सलूशन की टीम, स्वास्थ्य से जुड़ी वैश्विक समस्याओं को हल करने वाले इनोवेटिव प्रॉडक्ट पर सभी के साथ मिलकर काम करती है. हमारा मानना है कि मिलकर काम करने से कामयाबी जल्दी मिलती है. हमने Google की टीम में शामिल इस विषय और प्रॉडक्ट से जुड़े विशेषज्ञों, स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने वाले मुख्य संगठनों, अलग-अलग देशों के स्वास्थ्य मंत्रालयों, और शैक्षणिक संस्थानों से हाथ मिलाया है. इससे, अलग-अलग क्षेत्रों के विशेषज्ञों के अनुभव और संसाधनों का फ़ायदा पाया जा सकेगा. हमारी गतिविधियों के उदाहरण:
-
हम Bristol-Myers Squibb-Pfizer Alliance के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. हमारा मकसद दिल की धड़कन अनियमित होने का जल्दी पता लगाना है. अनियमित धड़कन से आघात का जोखिम बढ़ जाता है. हमने साथ मिलकर उन लोगों के लिए दिशा-निर्देश तैयार किए हैं जिन्हें इसका जोखिम है. एफ़डीए से मंज़ूरी पा चुके एल्गोरिदम की मदद से, मरीज़ों को अनियमित धड़कन के लक्षणों के बारे में अहम जानकारी दी जाती है. ज़्यादा जानें
-
यह दिल की बीमारियों का पता लगाने और इलाज में मदद करने वाला अहम प्रोजेक्ट है. इसमें एआई का इस्तेमाल करके ईसीजी रीडिंग का विश्लेषण किया जाता है और पहने जाने वाले डिवाइसों की मदद से मरीज़ों की कहीं से भी निगरानी की जा सकती है. इससे बीमारी का पता जल्दी लग सकेगा और मरीज़ की ज़रूरत के हिसाब से इलाज शुरू हो सकेगा. यह स्वास्थ्य के क्षेत्र में एआई के इस्तेमाल की दिशा में एक बड़ा कदम है.
-
हेग स्थित हागा टीचिंग हॉस्पिटल के साथ मिलकर हम एक पायलट स्टडी कर रहे हैं. इसका नाम ME-TIME है. इसका मकसद स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाना है. इस स्टडी में, दिल की बीमारी से जूझ रहे 100 लोग अपने घर में ही, कलाई पर पहने जाने वाले डिवाइस की मदद से सेहत की कई मेट्रिक पर नज़र रखेंगे. वहीं डॉक्टर, इससे मिले एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) किए गए डेटा का रीयल टाइम में विश्लेषण कर पाएंगे. इससे बीमारी का जल्दी पता लगाने और जानलेवा स्थितियों की रोकथाम में मदद मिल सकती है. ज़्यादा जानें
-
हम सरकार की ओर से प्रायोजित और निजी हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों के साथ मिलकर, बुज़ुर्गों को उनकी ज़रूरत के हिसाब से स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराते हैं. हमारा लक्ष्य गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोगों की मदद करना है. इसके लिए हम उनकी सेहत से जुड़ा डेटा इकट्ठा करके उनके डॉक्टर को उपलब्ध कराते हैं, ताकि उन्हें ज़रूरत के हिसाब से बेहतर देखभाल मिल सके.