Google सभी को समान स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है

Google Health, एक सेहतमंद ज़िंदगी जीने में लोगों की मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है. इसके लिए, हम सभी को समान स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने पर काम कर रहे हैं. साथ ही, हम समान स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता पर असर डालने वाली बुनियादी और सामाजिक परिस्थितियों को बेहतर बनाने के लिए काम भी कर रहे हैं. ग्लोबल हेल्थ इक्विटी कम्यूनिटी का हिस्सा होने के नाते, हमारे पास यह मौका है कि हम अपने प्रॉडक्ट, सेवाओं, और रिसर्च की मदद से एक सेहतमंद ज़िंदगी जीने में लोगों की मदद कर सकें. सभी को समान स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए, हम नए-नए प्रयोग कर रहे हैं. इसके लिए हम अपनी टेक्नोलॉजी और संसाधनों की मदद से, अलग-अलग सेक्टर के जाने-माने लोगों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. साथ मिलकर हम एक सेहतमंद ज़िंदगी जीने में हर व्यक्ति और समुदाय की मदद कर सकते हैं.

एक साथ खड़े लोगों का ग्रुप.

सभी को समान स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए Google की कोशिशें

सभी को समान स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए, कुछ कर पाना एक बहुत बड़ा अवसर है. इसके लिए, Google की तरफ़ से की जा रही कुछ कोशिशों की जानकारी यहां दी गई है.

Google Search

Google Search

स्वस्थ रहने के लिए जागरूक और जानकार होना बेहद ज़रूरी है. स्वास्थ्य से जुड़ी भरोसेमंद और काम की जानकारी हासिल करके, अपनी सेहत की बेहतर तरीके से देखभाल की जा सकती है. हमने अमेरिका में रहने वाले लोगों के लिए, Medicaid और Medicare जैसी सार्वजनिक बीमा योजनाओं के बारे में जानकारी हासिल करना बेहद आसान बना दिया है. वे Google Search पर न सिर्फ़ इन बीमा योजनाओं के बारे में जानकारी इकट्ठा कर सकते हैं, बल्कि बीमा से जुड़ी ज़रूरी शर्तों और रजिस्टर करने की प्रक्रिया के बारे में भी जान सकते हैं.

ज़्यादा जानें
YouTube

YouTube

हम स्वास्थ्य से जुड़ी सही जानकारी देने वाले और स्वास्थ्य से जुड़ा कॉन्टेंट बनाने वाले लोगों के लिए, लोगों के साथ कनेक्ट होना आसान बना रहे हैं, ताकि आम लोगों और समुदायों को ऑनलाइन प्लैटफ़ॉर्म पर भी सही और भरोसेमंद जानकारी मिल सके. हमने केएफ़एफ़ (कायज़र फ़ैमिली फ़ाउंडेशन) के साथ मिलकर THE-IQ नाम से एक नया प्रोग्राम लॉन्च किया है. इस प्रोग्राम से, सामाजिक तौर पर पिछड़े हुए और/या बेहद कम संसाधनों के साथ गुज़ारा करने वाले समुदायों के लिए काम करने वाले तीन संगठन जुड़े हैं. ये संगठन, मानसिक स्वास्थ्य, गर्भवती महिलाओं की देखभाल, और स्वास्थ्य सुविधाओं के ऐक्सेस जैसे सेहत से जुड़े मुद्दों पर, इन समुदायों के लोगों के विचार और नज़रिए को YouTube के दर्शकों के साथ शेयर करते हैं.

अभी देखें
एआई (AI) का इस्तेमाल

एआई (AI) का इस्तेमाल

हम मेडिसिन (दवाई), हेल्थकेयर (स्वास्थ्य), और रिसर्च के क्षेत्र में आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (AI) के बेहतर इस्तेमाल के लिए कई पार्टनर के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. हम नॉर्थवेस्टर्न मेडिसिन के साथ मिलकर बुनियादी और ओपन-ऐक्सेस (सभी को ऐक्सेस) वाली रिसर्च स्टडी पर काम कर रहे हैं. इनकी मदद से, स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने वाले लोग या संस्थान, बीमारी का पता लगाने और अल्ट्रासाउंड जैसे टेस्ट के लिए एआई (AI) का इस्तेमाल कर पाएंगे. इससे ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी.

ज़्यादा जानें
Google Cloud मेडिकल इमेजिंग सुइट

Google Cloud मेडिकल इमेजिंग सुइट

हम मेडिकल इमेजिंग तकनीक के लिए, एआई (AI) के डेवलपमेंट में तेज़ी लाने में संगठनों की मदद कर रहे हैं. इसके लिए, हम न सिर्फ़ ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को इमेजिंग से जुड़े डेटा का ऐक्सेस दे रहे हैं, बल्कि इस डेटा को ज़्यादा उपयोगी बनाने के लिए, दूसरे संगठनों के साथ मिलकर काम भी कर रहे हैं. हम रोगों की पहचान करने और इनकी जांच करने वाले संगठनों को सशक्त बनाने और उनके कामकाज के तरीकों में बदलाव लाने की दिशा में काम कर रहे हैं. इसके लिए, हम गंभीर बीमारियों की पहचान करने और ट्रीटमेंट से जुड़े फ़ैसले लेने में इन संगठनों की मदद कर रहे हैं. साथ ही, पिछड़े इलाकों में स्क्रीनिंग की सुविधा उपलब्ध कराने में भी इनका साथ दे रहे हैं.

ज़्यादा जानें
Fitbit

Fitbit

सभी को समान स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में आ रही बाधाओं के बारे में जानने और उन्हें दूर करने के लिए हम, पहने जाने वाले डिवाइसों और उनमें इस्तेमाल की जाने वाली टेक्नोलॉजी को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं. इसके लिए हम टुलवालशे अजायी (एमडी) जैसे लोगों के साथ काम कर रहे हैं. वे स्क्रिप्स रिसर्च में, पीडियाट्रिशन और पैलिएटिव केयर डॉक्टर के तौर पर काम करती हैं. डॉ॰ अजायी का मोबाइल रिसर्च प्लैटफ़ॉर्म, PowerMom FIRST यह बताता है कि किस तरह संरचनात्मक नस्लवाद और भेदभाव, गर्भवती महिला और भ्रूण पर गलत असर डाल सकते हैं. इस रिसर्च में, Fitbit Luxe ट्रैकर और Fitbit Aria Air स्मार्ट स्केल का इस्तेमाल किया गया है.
स्टडी का हिस्सा बनें.

ज़्यादा जानें
Google Cloud का Device Connect for Fitbit ऐप्लिकेशन

Google Cloud का Device Connect for Fitbit ऐप्लिकेशन

स्वास्थ्य सेवाओं में असमानताओं को खत्म करके, सभी के लिए एक जैसी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है. स्वास्थ्य से जुड़े Fitbit के प्रॉडक्ट और Google Cloud ने साथ मिलकर, स्वास्थ्य सेवाएं देने वाली कंपनियों के लिए नई सुविधा उपलब्ध कराई है. इससे ये कंपनियां डेटा की मदद से, न सिर्फ़ कम समय में अहम जानकारी पा सकती हैं, बल्कि क्लिनिकल केयर (हॉस्पिटल) सेट अप से बाहर भी अपने मरीज़ों की सेहत से जुड़े सभी पहलुओं पर नज़र रख सकती हैं. संगठनों और शोधकर्ताओं को Fitbit पर उपलब्ध डेटा के साथ-साथ, दूसरे कई तरह के डेटासेट का विश्लेषण करने का मौका मिलता है. उदाहरण के लिएः डेमोग्राफ़िक (उम्र, लिंग, आय, शिक्षा वगैरह) और सामाजिक परिस्थितियां, स्वास्थ्य को कितना प्रभावित करती हैं, उससे जुड़ा डेटा. इस तरह की खास जानकारी की वजह से, यह जानने में आसानी होती है कि हर किसी को समान स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं या नहीं.

ज़्यादा जानें
Google Fit

Google Fit

इस ऐप्लिकेशन की मदद से, दिल की धड़कन और सांस की दर मापी जा सकती है. इस जानकारी का इस्तेमाल करके, किसी भी व्यक्ति के स्वास्थ्य और सेहत के बारे में आसानी से पता लगाया जा सकता है. यह जानकारी इकट्ठा करने के लिए, सिर्फ़ फ़ोन के कैमरे का इस्तेमाल किया जाता है. हमने दोनों सुविधाएं इस तरह डेवलप की हैं, जिससे ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को इनका फ़ायदा मिल सके. उदाहरण के लिए, उंगलियों के ऊपरी हिस्से के रंग में होने वाले बदलाव की मदद से, धड़कन की दर का पता लगाया जाता है. दिल से शरीर के अंगों में खून का बहाव होने पर, उंगलियों के ऊपरी हिस्से का रंग बदल जाता है. उंगलियों के ऊपरी हिस्से के रंग के अलावा, रोशनी, त्वचा का रंग, और उम्र जैसे अन्य पहलुओं का भी ध्यान रखा जाता है, ताकि यह ऐप्लिकेशन हर किसी के लिए काम कर सके.

ज़्यादा जानें

Google का हेल्थ इक्विटी रिसर्च इनिशिएटिव

Google Health, Google Cloud Platform, Fitbit, और Fitabase साथ मिलकर काम कर रहे हैं. इनका उद्देश्य, सभी को समान स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना और इन सेवाओं की उपलब्धता में आने वाली बाधाओं को दूर करना है. अमेरिका में शैक्षणिक संस्थानों और रिसर्च के क्षेत्र में काम करने वाले गैर-लाभकारी संस्थानों के शोधकर्ताओं को, Google के हेल्थ इक्विटी रिसर्च इनिशिएटिव का हिस्सा बनने के लिए, हेल्थ इक्विटी पर अपनी रिसर्च सबमिट करने का न्योता दिया गया था. चुनी गई रिसर्च को इनाम दिया जाएगा. इनामों में फ़ंड, Google और Fitbit के पहने जाने वाले डिवाइस के साथ ही, Fitabase की सेवाएं, और/या Google Cloud Platform के क्रेडिट शामिल हैं. इस इनिशिएटिव का उद्देश्य, सभी को समान स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने से जुड़ी रिसर्च को बेहतर बनाना है. साथ ही, इन सेवाओं के उपलब्ध न होने और/या बुनियादी और सामाजिक परिस्थितियां ठीक न होने की वजह से जिन लोगों का स्वास्थ्य खराब हुआ है उन्हें बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना है. 2023 के विजेताओं की सूची यहाँ देखें.

Watch the 2022 Health Equity Summit

हम शिक्षा, टेक्नोलॉजी, स्टार्ट-अप, मेडिकल टेक्नोलॉजी, और स्वास्थ्य के क्षेत्र से जुड़े जाने-माने लोगों के साथ ही सरकारी अधिकारियों को एक मंच पर लाए, ताकि वे इस बात पर चर्चा कर सकें कि सभी को समान स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए फ़िलहाल क्या कोशिशें की जा रही हैं, अपनी कोशिशों से उन्होंने क्या सीखा, और इन कोशिशों को बेहतर बनाने के लिए क्या किया जा सकता है. हम अपने कंज़्यूमर प्रॉडक्ट को इक्विटेबल और इन्क्लूसिव बनाना चाहते हैं. साथ ही, स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली टेक्नोलॉजी को और बेहतर बनाना चाहते हैं. इसके लिए, हमें सार्वजनिक स्वास्थ्य, सरकार, सामाजिक विज्ञान, बायोमेडिकल, सूचना विज्ञान, आर्थिक विकास, कंप्यूटर विज्ञान, और परिवहन के क्षेत्र और अपने समाज के लोगों से अभी काफ़ी कुछ सीखना है.