Google का हेल्थ इक्विटी रिसर्च इनिशिएटिव
Google Health, Google Cloud Platform, Fitbit, और Fitabase साथ मिलकर काम कर रहे हैं. इनका उद्देश्य, सभी को समान स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना और इन सेवाओं की उपलब्धता में आने वाली बाधाओं को दूर करना है. अमेरिका में शैक्षणिक संस्थानों और रिसर्च के क्षेत्र में काम करने वाले गैर-लाभकारी संस्थानों के शोधकर्ताओं को, Google के हेल्थ इक्विटी रिसर्च इनिशिएटिव का हिस्सा बनने के लिए, हेल्थ इक्विटी पर अपनी रिसर्च सबमिट करने का न्योता दिया गया था. चुनी गई रिसर्च को इनाम दिया जाएगा. इनामों में फ़ंड, Google और Fitbit के पहने जाने वाले डिवाइस के साथ ही, Fitabase की सेवाएं, और/या Google Cloud Platform के क्रेडिट शामिल हैं. इस इनिशिएटिव का उद्देश्य, सभी को समान स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने से जुड़ी रिसर्च को बेहतर बनाना है. साथ ही, इन सेवाओं के उपलब्ध न होने और/या बुनियादी और सामाजिक परिस्थितियां ठीक न होने की वजह से जिन लोगों का स्वास्थ्य खराब हुआ है उन्हें बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना है. 2023 के विजेताओं की सूची यहाँ देखें.